Rewa News: रीवा में बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल को मारी ठोकर, 4 जिंदगियां काल के गाल में समाई

गुढ़ पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक के विरुद्ध कायम किया आपराधिक प्रकरण

 | 
Rewa

रीवा। बेकाबू ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी। दुर्घटना में उसमें चार युवक जख्मी हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और घायलों को उपचार हेतु अस्पताल लेकर आई लेकिन चारों जिंदगियां काल के गाल में समा चुकी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। दुर्घटना ट्रक चालक की लापरवाही से होने की बात सामने आ रही है। 

 


बताया गया है कि ट्रक से कुचलकर चार युवकों की मौत हो गई। मोटर साइकिल से सवार होकर एक बाइक से चार लोग गुढ़ तरफ से रीवा की ओर आ रहे थे। वे मोटर साइकिल से चौड़ियार मोड़ के पास आए तो वहां से एक ट्रक काल बनकर गुजरा।

 

चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए ट्रक को ठोकर मार दी जिससे चारों युवक सड़क पर गिरे और बुरी तरह जख्मी हो गए। घटना से हड़कंप की स्थिति बन गई। चालक तुरंत ट्रक छोड़कर भागने में कामयाब हो गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 

Rewa


बताया गया है कि चारों युवक सड़क पर जख्मी हालत में पड़े थे। पुलिस ने आनन-फानन में उनको उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उनकी अस्पताल पहुंचने पर मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर थाने में खड़ा करा दिया है। चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने घटना को जांच में लिया है। आसपास के लोगों ने बताया कि चालक काफी तेज गति से ट्रक को चला रहा था जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।


ईद पर पिकनिक मनाने गए थे युवक
ईद के मौके पर सोमवार को कई युवक शहर से पिकनिक मनाने के लिए गुढ़ गए थे। वे अलग-अलग मोटर साइकिलों में सवार थे। कुछ युवक बीच रास्ते में समोसा खाने के लिए रुक गए और चार युवक आगे निकल गए थे। जब पीछे से आ रहे लड़के वहां पहुंचे तब उनको घटना के बारे में पता चला। पूरा परिवार हंसी खुशी ईद का त्योहार मना रहा था और एक दूसरे को शुभकामनाएं दे रहे थे लेकिन दुर्घटना की वजह से खुशियां मातम में बदल गई।


इनकी हुई मौत
दुर्घटना में चार लोग मृत हुए है। मृतकों में मो. सदम पिता मोह मद उस्मान 24 निवासी किटवरिया थाना चोरहटा, मो. जुझान पिता मो. उमर 18 साल निवासी पोखरी टोला थाना समान, मो. अफरोज पिता मो. रफीक 17 साल निवासी अम्बेडकर नगर पोखरी टोला और एक पन्द्रह साल का किशोर शामिल है जिसकी पहचान नहीं हो पाई है।


इनका कहना है-
एक ट्रक ने मोटर साइकिल सवारों को ठोकर मार दी थी। दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया गया है। आरोपी चालक के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है।
-अनिल सोनकर, एएसपी रीवा