Rewa News: रीवा में चालू होंगे एरोनॉटिकल एवं ड्रोन एग्रीकल्चर डिप्लोमा कोर्स
कल्पना चावला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में पुण्य स्मरण कार्यक्रम में ऑनलाइन शामिल हुए उप मुख्यमंत्री

रीवा। शहर के कल्पना चावला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय रीवा में भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ. कल्पना चावला की 23वीं पुण्य स्मरण तिथि एवं कल्पना कल्याण समिति का 10वां स्थापना पर्व कल्पना चावला समिति द्वारा एक वृहद कार्यक्रम मे जिसके मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला एल.ई.डी. के माध्यम से जुड़कर डॉ. कल्पना चावला को श्रद्धांजलि अर्पित की।
डिप्टी सीएम ने आगे कहा कि पालीटेक्निक कालेज रीवा मे भव्य प्रतिमा एवं उनके नाम से डॉ. कल्पना चावला शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय नामकरण किया गया है, इससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिल रही है। डॉ. कल्पना चावला ने अपनी प्रतिभा, सौर्य, साहस, पराक्रम से पूरे विश्व मे भारत का नाम गौरन्वित किया है। उन्होने आगे कहा कि रीवा मे डिप्लोमा इन एरोनाटिकल इंजीनियरिंग एवं ड्रोन एग्रीकल्चर के डिप्लोमा कोर्स प्रारंभ कराये जाने का प्रयास करेगें।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नीता कोल अध्यक्ष जिला पंचायत रीवा ने अपने सम्बोधन मे कल्पना कल्याण समिति की प्रशंसा करते हुये कहा कि डॉ. कल्पना चावला की मूर्ति स्थापना से नारी शक्ति को प्रेरणा प्राप्त हो रही है।
विशिष्ट अतिथि पूर्व लोकसभा सांसद देवराज सिंह वरिष्ठ पत्रकार जयराम शुक्ल व सैनिक स्कूल के प्राचार्य करनल अविनाश रावल ब्रम्हाकुमारीज केन्द्र की प्रमुख बहन निर्मला की उपिस्थति मे हुआ। सर्वप्रथम कल्पना चावला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में स्थापित कल्पना चावला की आदम कद मूर्ति पर माल्यार्पण के बाद उनके चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें नमन करने के साथ हुआ।
इस अवसर पर ककस की उड़ान की पत्रिका के तृतीय अंक का विमोचन किया गया। तत्पश्चात विभिन्न महाविद्यालय व विद्यालयों की विगत दिवस मानव कल्याण मे विज्ञान की भूमिका विषय पर निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कल्पना चावला समिति ने उनकी 23वी पुण्यतिथि में विंध्य की उन हस्तियों को सम्मानित किया जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में अग्रणी भूमिका अदा की।
प्रतीक चिन्ह व शाल श्रीफल से सम्मानित किया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में वह पूरे देश में नदियों पर काम करने के लिए प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस व शासकीय आदर्श विज्ञानमहाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आरएन तिवारी, विद्यालय के प्राचार्य वरुणेंद्र सिंह संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय में पदस्थ व गायक डॉक्टर राजनारायण तिवारी कैंसर के क्षेत्र मे विशेष चिकित्सीय सेवा उपलब्ध कराने वाले ख्यात प्राप्त चिकित्सक डॉ. अखिलेश पटेल हाल ही में प्रशासनिक सेवाओं में डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित आयशा अंसारी व डॉक्टर बिहारी लाल मिश्रा पूर्व चिकित्सा अधिकारी को सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष बीपी सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए ककस संस्था के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
इस कार्यक्रम में शहर के विशिष्ट अति विशिष्ट गणमान्य जन उपस्थित रहे जिन्होंने कल्पना चावला को नम आंखों से याद किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से पुष्पराज सिंह, श्रवण प्रसाद नामदेव, राजधर पटेल, रामसिया सागर, डॉ. अशोक पटेल की महती भूमिका रही।