Rewa News: रीवा की नहर में शौच के लिए गया युवक पैर फिसलने से पानी में डूबा, लाश बरामद

समान पुलिस स्पॉट में पहुंची, युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया

 | 
Rewa

रीवा। सुबह नहर में शौच के लिए गए युवक का पैर फिसल गया और वह पानी में डूब गया। यह देखकर उसके साथ मौजूद दो युवकों ने उसको बचाने की कोशिश की लेकिन वह पानी के अंदर चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई। गोताखोरों ने युवक की लाश को पानी से बाहर निकाला जिसको पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया। 


बताया गया है कि नहर में शौच के लिए गए युवक की डूबने से मौत हो गई। समर बहादुर प्रजापति पिता लालबहादुर 25 साल साकिन सीधी आज सुबह दो युवकों के साथ रतहरा नहर में शौच के लिए गया था। शौच के समय उसका पैर मिट्टी में फिसल गया और वह पानी में डूब गया।

उसके साथ दो अन्य लड़के थे जिन्होंने उसको बचाने का भरसक प्रयास किया लेकिन वह पानी के अंदर चला गया। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने स्पॉट का मुआयना किया। एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया जिसने नहर में सर्चिंग की। कुछ देर बाद नहर में युवक की लाश बरामद हो गई जिसको बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। टीआई विकास कपीस ने बताया कि पूरे मामले को जांच में लिया गया है। शौच के समय युवक नहर में डूब गया था।