Rewa News: रीवा नगर निगम में ओडीएफ एवं जीएफसी सर्वेक्षण की तैयारियों के सम्बंध में हुई बैठक
सामुदायिक शौचालयों में दिव्यांगजन हेतु करवाएं व्हीलचेयर की व्यवस्था: रूपाली द्विवेदी

रीवा। निगम आयुक्त डॉ सौरभ सोनवणे के निर्देश पर स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 11 अप्रैल को एसबीएम नोडल अधिकारी रूपाली द्विवेदी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत ओडीएफ एवं जीएफसी सर्वेक्षण की तैयारियों के सम्बंध में बैठक का आयोजन किया गया।
शहर में स्थित सभी सामुदायिक शौचालय में आवश्यक उपकरण हर समय उपलब्ध होने चाहिए साथ ही शौचालयों में दिव्यांगजन हेतु व्हील चेयर की व्यवस्था अवश्य हो एवं सामुदायिक शौचालय में जिन जगहों में रैम्प छतिग्रस्त अवस्था में है उनकी मरम्मत तत्काल कराया जाए।
शौचालयों में सोलर सिस्टम चालू रखें
प्रकाश व्यवस्था पर चर्चा करते हुए कहा गया कि सभी शौचालयों में सोलर सिस्टम चालू रखे जिससे शौचालय व उसके आसपास प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त रहे। शहर के किसी भी शौचालय में सेप्टिक टैंक लीकेज न हो एवं जिन सेप्टिक टैंक में लीकेज या ओवर फ्लो की समस्या हैं उन्हें खाली कराकर सही कराए जाने के निर्देश दिए।
सेल्फी प्वॉइंट में मरम्मत के साथ कराएं पेंटिंग
शहर के सभी शौचालयों में रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगवाया जाए जिससे वर्षाकाल में ग्राउंड वाटर को चार्ज किया जा सके साथ ही स्वच्छता के विभिन्न मापदंडो अनुसार चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। शहर में विभिन्न कंपनियों द्वारा तार डालने के दौरान रोड या पटरी खोदी जाती हैं उन जगहों में कम्पनी द्वारा मरम्मत का कार्य तत्काल कराया जाए एवं कंपनी द्वारा रिपेयर नहीं करने की स्थिति में उन पर जुर्माना लगाऐ जाने के निर्देश दिए गए। शहर में स्थित सभी सेल्फी प्वॉइंट में मरम्मत कार्य के साथ ही पेंटिंग कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए।
ये रहे उपस्थित
बैठक में एसबीएम सहायक नोडल राजेश मिश्रा, स्वास्थ्य अधिकारी बालगोविन्द्र चतुर्वेदी, मुरारी कुमार, कंसलटेंट अमित सिंह, आईईसी हेड विवेक परमार, अवनीश शुक्ला, विकास पाण्डेय, शुलभ इंटरनेशनल से सुधाकर श्रीवास्तव एवं चन्दन मौजूद रहे।