Mauganj News: मऊगंज में मोटर साइकिल फिसलने से युवक की मौत, पत्नी व बच्चे जख्मी

नईगढ़ी पुलिस मौका-मुआयना करने स्पाट में पहुंची, घटना को जांच में लिया

 | 
Mauganj

मऊगंज। गाय से टकराने के बाद मोटर साइकिल फिसल गई। मोटर साइकिल में सवार युवक की मौत हो गई। वहीं उसकी पत्नी व दो बच्चे जख्मी हो गए। घटना की सूचना पर तुरंत पुलिस स्पाट में पहुंच गई और घायलों को उपचारार्थ अस्पताल भिजवाया। दुर्घटना गाय की वजह से होने की जानकारी सामने आ रही है। 


बताया गया है कि मोटर साइकिल गाय से टकराने से युवक की मौत हो गई। उमाशंकर कुशवाहा 30 साल साकिन शुकुलगवां थाना लौर अपनी पत्नी को बुलाने ससुराल गया था। आज वह मोटर साइकिल से पत्नी व दो बच्चों को लेकर घर वापस जा रहा था। वह पूर्वा गांव के पास आया तो एक गाय अचानक गाड़ी के सामने आ गई जिसकी वजह से उसकी मोटर साइकिल टकरा गई। इस बीच युवक का संतुलन बिगड़ गया और मोटर साइकिल फिसल गई जिससे उसमें सवार चारों लोग जख्मी हो गए। हादसा देखकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस मौका मुआयना करने स्पाट में पहुंच गई। 


बताया गया है कि पुलिस ने तुरंत सभी घायलों को उपचारार्थ अस्पताल भिजवाया। युवक को जांच उपरांत डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी और दो बच्चे जख्मी है जो अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया है। सड़कों में घूमने वाले आवारा जानवरों की वजह से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। कई लोग काल के गाल में समा चुके है।