Mauganj News: मऊगंज में शराब तस्करों को ग्रामीणों ने पकड़ा, दो पेटी शराब जब्त
नईगढ़ी पुलिस को सौंपे गए आरोपी, प्रकरण कायम

मऊगंज। अवैध शराब पैकारी करवाने वाले दो तस्करों को आज ग्रामीणो ने पकड़ लिया। वे मोटर साइकिल से शराब पहुंचाने जा रहे थे जिनको लोगों ने पकड़ा और पुलिस को सूचना दे दी। तुरंत पुलिस स्पॉट में पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में लेकर थाने ले आई। आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण कायम किया गया है।
बताया गया है कि दो आरोपियों को शराब ले जाते समय लोगों ने पकड़ लिया। ग्राम कबरा थाना नईगढ़ी में लोग अवैध शराब की पैकारी से परेशान थे जिसकी वजह से ग्रामीणों ने खुद इसे रोकने का फैसला किया।
गुरुवार को दो युवक मोटर साइकिल से शराब पहुंचाने आए थे जिसका पता चलने पर लोगों ने उनको रोक लिया। उनके पास दो पेटी शराब थी। उन्होंने पुलिस को सूचित किया जिस पर पुलिस तुरंत स्पाट में पहुंच गई और आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपियों से पूछताछ कने पर उन्होंने पैकारी में शराब पहुंचाने की जानकारी दी।
बताया गया है कि जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें अनिल मिश्रा पिता हीरालाल मिश्रा 46 साल निवासी शिवराजपुर थाना नईगढ़ी, देवा उर्फ रेवा गुप्ता पिता पुरुषोत्तम गुप्ता 27 साल निवासी बेला थाना रामपुर बघेलान जिला सतना है।
ये दोनों आरोपी शराब दुकान के लिए करते है और प्रतिदिन मोटर साइकिलों से पैकारी में शराब पहुंचाते थे। आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट का अपराध पुलिस ने कायम कर लिया है। थाना प्रभारी जगदीश सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जो पैकारी में शराब पहुंचाने जा रहे थे।