Mauganj News: मऊगंज में किशोरी की मौत पर थाने में देर रात तक चला हंगामा, कार्रवाई के आश्वासन पर माने परिजन

थाने में हुआ बवाल, बहुती प्रपात में दो दिन पहले मिली थी लाश 

 | 
Mauganj

मऊगंज। किशोरी की मौत पर बीती रात थाने में काफी देर तक बवाल हुआ। लाश लेकर घर वाले थाने आए और किशोरी की हत्या करके लाश फेंकने का आरोप लगाने लगे। घर वाले कुछ लड़कों पर हत्या का संदेह जता रहे है जो उसको परेशान कर रहे थे। पुलिस ने रात काफी देर तक घर वालों को समझाया और वे कार्रवाई के आश्वासन पर लाश को लेकर घर चले गए। 


बताया गया है कि एक किशोरी की मौत पर बीती रात थाने में बवाल हुआ था। दो दिन पहले बहुती प्रपात में एक अज्ञात किशोरी की लाश मिली थी। घर वालों ने उसकी पहचान दीपिका चौरसिया पिता स्व. राजेश चौरसिया 17 साल साकिन मऊगंज के रूप में की थी।

बीती शाम पुलिस ने लाश का पोस्टमार्टम करवाकर उसे घर वालों को सौंप दिया। रात में घर वाले लाश लेकर मऊगंज थाने आए और थाने में उसे रखकर प्रदर्शन किया। घर वाले किशोरी की हत्या का संदेह व्यक्त कर रहे थे। घर के सामने ही कुछ युवक रहते थे जिन्होंने किशोरी की हत्या की और लाश को यहां पर फेंक दिया था जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। 


बताया गया हे कि किशोरी की गुमशुदगी रिपोर्ट मऊगंज थाने में लिखाई गई थी जिसमें आपराधिक प्रकरण कायम किया गया था। रात में घर वालों के बवाल करने पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए। लड़की के घर वालों को समझाया और शीघ्र विवेचना पूरी कर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया जिसके उपरांत वे लाश को ले जाने के लिए तैयार हुए। पुलिस ने अभी तक मर्ग कायम कर घटना को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है जिससे उसकी मौत के सटीक कारण पता नहीं चल पाए है।


संदेही लड़कों को पकड़कर लाई पुलिस 
घर वालों ने कुछ लड़कों पर उसकी हत्या का संदेह व्यक्त किया था। रात में पुलिस एक्टिव हुई और उन लड़कों को पकड़कर थाने ले आई। उनसे घटना के बारे में सुरागरशी का प्रयास किया जा रहा है। किशोरी 2 तारीख की दोपहर खाना खाने आई थी और फिर गायब हो गई थी। उसी बीच उसके अपहरण और हत्या का संदेह घर वालों ने जताया है। 


इनका कहना है-
एक लड़की की बाडी बहुती प्रपात में मिली थी जिसकी गुमशुदगी रिपोर्ट मऊगंज थाने में घर वालों ने लिखाई थी। उसकी लाश मिलने पर घर वाले हत्या का आरोप लगाकर थाने आए थे। उनको प्रकरण की विवेचना उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। सस्पेक्टों से अभी पूछतांछ जारी है।
-विक्रम सिंह, एएसपी मऊगंज