Mauganj News: मऊगंज में पुलिस के हाथ लगे यूपी के तस्कर, नशीली सिरप बेचने का करते थे गोरखधंधा

हनुमना पुलिस ने दबोचे आरोपी, आरोपियों से चल रही पूछतांछ

 | 
Mauganj

मऊगंज। पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर यूपी के तस्करों को पकड़ने में सफलता हासिल की हे। आरोपी यहां नशीली सिरप लाकर उसको बेंचते थे। आरोपियों के पास से नशीली सिरप जब्त कर सप्लायर को भी पकड़ा गया है। वह उनको नशीली सिरप बिक्री हेतु देता था। पुलिस ने आपराधिक प्रकरण कायम कर पूरे मामले को जांच में लिया है। 


बताया गया है कि पुलिस ने यूपी के तस्करों को नशीली सिरप बिकी करते पकड़ा है। दो तस्कर मोटर साइकिल से नशीली सिरप बेंचने के लिए हनुमना थाना क्षेत्र में आए हुए थे। मुखबिर ने पुलिस को सूचना दे दी जिस पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई।

पुलिस ने बाईपास में घेराबंदी की और दोनों आरोपियों को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया। आरोपियों के पास से पुलिस ने 78 शीशी नशीली सिरप जब्त की। आरोपी एक बोरी में भरकर नशीली सिरप बेंचने के लिए आए थे। जिन आरोपियों को पकड़ा गया है उनमें पुष्पेन्द्र मिश्रा पिता राजकुमार मिश्रा 23 साल निवासी भेसोड़ बलाय पहाड़ जिला मिर्जापुर, अमरनाथ पिता रामजतन 33 साल निवासी पटेहरा जिला मिर्जापुर यूपी शामिल है। 


बताया गया है कि आरोपियों ने पूछतांछ में मिर्जापुर के एक तस्कर लवकुश राय पिता महादेव राय 40 साल साकिन चंद्रगढ़ मुडैल थाना ड्रामनगंज जिला मिर्जापुर के द्वारा देने की जानकारी दी। सप्लायर को पकड़ने के लिए पुलिस तुरंत यूपी पहुंच गई।

आरोपियों के पकड़े जाने पर सप्लायर के बाहर भागने का संदेह था जिस पर पुलिस ने बिना समय गंवाए उसके घर में रेड कार्रवाई की और सप्लायर को दबोच लिया। उसको भी पूछतांछ हेतु थाने लाया गया। सप्लायर उनको नशीली सिरप देता था और वे मोटर साइकिल से उसे बेंचने के लिए आते थे। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट का अपराध कायम किया है। आज उनको न्यायालय में पेश करने पर जेल दाखिल कर दिया गया।


इनका कहना है-
दो आरोपी नशीली सिरप लेकर उसे हनुमना क्षेत्र में बेंचने के लिए आए हुए थे जिनको मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से नशीली सिरप जब्त हुई है। उनको नशीली सिरप देने वाले सप्लायर को पकड़कर सलाखों के पीछे डाल दिया गया है। उनसे कारोबार के बारे में जानकारी लेने का प्रयास पुलिस कर रही है।
-अनिल कांकड़े, टीआई हनुमना