Mauganj News: मऊगंज में कबड्डी का नेशनल खिलाड़ी निकला नशीली सिरप का तस्कर, 1650 शीशी के साथ गिरफ्तार
पुलिस को मिली बड़ी सफलता, आरोपी से पूछतांछ जारी

मऊगंज। बीती रात मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने नशे की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। कार में नशीली सिरप लोड करके तस्कर आ रहा था। मुखबिर की सूचना पर हरकत में आई पुलिस ने उसको घेराबंदी करके दबोच लिया। पकड़े गए आरोपी से पुलिस उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि पुलिस ने नशीली सिरप की एक बड़ी खेप को पकड़ने में सफलता हासिल की है। उ.प्र. के बनारस तरफ से नशीली सिरप कार में लेकर तस्कर रीवा तरफ आ रहा था। सूचना पर आनन-फानन में पुलिस हरकत में आ गई और उसने बाईपास के पास घेराबंदी कर दी।
तस्कर जब कार लेकर आया तो पुलिस ने उसको रोक लिया। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर उसमें नशीली सिरप का जखीरा भरा हुआ था। 1650 शीशी सिरप जब्त हुई जो करीब साढ़े तीन लाख रुपए कीमत की थी। आरोपी को पूछताछ हेतु पुलिस थाने ले आई जिससे उसके साथियों के बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है।
बताया गया है कि जिस आरोपी केा पकड़ा गया है वह श्रवण कुमार सिंह पिता बृजेन्द्र सिंह 20 साल साकिन छोटा टीकट थाना चुरहट जिला सीधी के रूप में हई है। आरोपी बनारस से नशीली सिरप लोड किया था और उसको चोरीछिपे रीवा लेकर आ रहा था।
आरोपी नशीली सिरप रीवा के कबाड़ी मोहल्ले में खपाने वाला था। यहां पर वह डिलेवरी किसको देने वाला था इस बारे में पुलिस सुरागरशी का प्रयास कर रही है। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत आपराधिक प्रकरण कायम कर पुलिस ने पूरे प्रकरण को जांच में लिया है।
कबड्डी का खिलाड़ी है तस्कर
जिस तस्कर को नशीली सिरप के साथ पकड़ा गया है वह कबड्डी का खिलाड़ी है। उसने एमपी टीम से नेशनल प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था और कबड्डी में नाम रोशन किया था। उसके बाद कम समय में अमीर बनने के लिए वह नशे के व्यवसाय से जुड़ गया। वह काफी समय से नशे का कारोबार कर रहा था और बनारस से नशीली सिरप लाकर उसको रीवा व सीधी में सप्लाई करता था।
पांच बार ला चुका है खेप
आरोपी से पुलिस को पूछताछ में कारोबार के बारे में सनसनीखेज जानकारियां दी है। वह पहले पांच बार नशीली सिरप की खेप ला चुका है। वह रीवा व सीधी जिले में सप्लाई करता था। एक बार खेप लाने पर सबकुछ काटकर उसको पन्द्रह हजार रुपए बचते थे। उसका एक साथी है जिसके साथ मिलकर वह कारोबार करता था। उसकी भी पुलिस सरगर्मी से पतासाजी करने में लगी है।
इनका कहना है-
उ.प्र. से नशीली सिरप की खेप आने की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके तस्कर को पकड़ा गया है। आरोपी के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर लिया गया है। उसके पास से 1650 शीशी नशीली सिरप जब्त की गई है। पूरे प्रकरण को जांच में लिया गया है। तस्करी में दूसरे आरोपियों की सरगर्मी से पतासाजी की जा रही है।
-दिलीप कुमार सोनी, एसपी मऊगंज