Mauganj News: मऊगंज में बदमाशों ने सेना के रिटायर्ड कैप्टन से की 10 हजार की लूट
पन्नी गांव के लक्ष्मीनारायण मिश्रा बैंक से पैसे निकालकर जा रहे थे पैदल, पुलिस बदमाशों की पतासाजी में जुटी

मऊगंज। अज्ञात बदमाशों ने सेना के रिटायर्ड कैप्टन के साथ लूट की घटना की है। अज्ञात बदमाशों ने उनको लिफ्ट देने के बहाने गाड़ी में बैठाया और फिर पैसा निकाल लिए। वृद्ध ने विरोध किया तो आरोपी उनको गाड़ी से उतारकर भागने में कामयाब हो गए। उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कायम कर घटना को जांच में लिया है।
बताया गया है कि सेना के रिटायर्ड कैप्टन के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट की है। ग्राम पन्नी बेलहा टोला में रहने वाले लक्ष्मीनारायण मिश्रा सोमवार को बैंक से रुपए निकालने आए थे। मऊगंज के बैंक से दस हजार रुपए निकालकर जेब में रख लिए और पैदल ही अपने घर जाने लगे।
मस्जिद के पास कार में अज्ञात बदमाश आए और उनके बगल में गाड़ी रोककर चाचा जी बोलकर नमस्कर किए। उनको घर तरफ जाने की बात बोलकर गाड़ी में बैठा लिए। गाड़ी में एक व्यक्ति उनके उनके बगल में बैठा था जिसने उनकी जेब से रुपए निकाल लिए।
बताया गया है कि घटना कारित करने के उपरांत आरोपी उनको बीच रास्ते में उतार दिए। उनके जेब में रखे रुपए चोरी होने का पता चला तो उन्होंने किनारे खड़े आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वे कार तेजी से भगाते हुए भाग गए।
उन्होंने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण कयम कर बदमाशों की सरगर्मी से पतासाजी शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि उनको पता ही नहीं चला कि आरेापी बदमाश है। उनको लगा कि कोई परिचित के है जो उनको घर तक पहुंचाने के लिए लिफ्ट दे रहे है।
पहले भी हो चुकी है घटना
गाड़ी में बैठकर रुपए चोरी करने की मऊगंज में यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पूर्व भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें आरोपियों ने बैंक से रुपए निकालने वालों को गाड़ी में बैठाया और रास्ते में उनके रुपए निकालकर भागने में कामयाब हो गए। कई घटनाएं हो चुकी है जिसमें एक दो के आरोपी पकड़े गए लेकिन शेष घटनाओं के आरोपी आज तक नहीं पकड़े गए है।