Mauganj News: मऊगंज में एक रात में आधा दर्जन घरों में सेंधमारी, लाखों के जेवर चोरी

नईगढ़ी पुलिस ने घटना को जांच में लिया, आरोपियों की तलाश शुरू

 | 
Rewa

मऊगंज। बीती रात अज्ञात बदमाशों की गैंग ने दो गांवों में कोहराम मचाया है। बदमाश एक रात में आधा दर्जन घरों में घटनाएं करने में कामयाब हुए है। घरों से जेवर व कैश सहित अन्य सामान लेकर आरोपी भागने में कामयाब हो गए। पीड़ितों ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। 


बताया गया है कि एक रात में चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर घटना को अंजाम दिया है। ग्राम चमड़िया व पुरैनी गांव में बीती रात चोरों का आतंक सामने आया है। रात में घर के लोग अंदर सो रहे थे और आराम से चोर एक-एक घर में सेंधमारी कर करीब आधा दर्जन घरों में चोरियां करने में कामयाब हो गए। चोर घरों की पेटियों को बाहर उठा ले गए थे जिनको खेतों में तोड़ा। उनमें रखे आभूषण व कैश लेकर चोर भागने में कामयाब हो गए। रात में घर वालों को घटना के बारे में पता भी नहीं चला। 


बताया गया है कि आज सुबह जब सभी घरों के लोग जागे तो उनके घर में रखी जीवन भर की कमाई लेकर चोर भाग गए थे। सभी पीड़ितों ने थाने में पहुंचकर अपने यहां चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। सूचना पर तुरंत पुलिस मौका मुआयना करने स्पॉट में पहुंच गई।

पुलिस ने पूरे स्पॉट का मुआयना किया। चोरी करने वाले आरोपी किसी बड़ी गैंग का हिस्सा थे जो घटना के उपरांत भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना को जांच में लिया है। चोरी के संदेह में कुछ युवकों को पकड़ा है जिनसे सुरागरशी के प्रयास चल रहे है। देहात में आए दिन हो रही चारियों से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है।