Vande Bharat Train fire: भोपाल-दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में भड़की आग, यात्रियों में मचा हड़कंप

बीना स्टेशन से पहले ट्रेन रोककर फायर बिग्रेड की मदद से आग में पाया गया काबू, पैसेंजर सुरक्षित

 | 
vande bharta

देश की सबसे अत्याधुनिक और हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस में उस वक्त हड़कंप मच गया। यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन के लिए सुबह 5:40 बजे रवाना हुई थी लेकिन बिना रेलवे स्टेशन के पहले कुरवाई कैथोरा में ट्रेन को रोका गया और आग बुझाने के प्रयास शुरू हुए तकरीबन 58 मिनट में आग में काबू पा लिया गया।


जानकारी के मुताबिक भोपाल दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में सुबह 7:10 में अचानक आग लग गई थी। कल्हार रेलवे स्टेशन से गुजरते समय ट्रेन में धुआं देखा गया गार्ड के कहने पर लोको पायलट के द्वारा ट्रेन रोक दी गई इधर फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची और आग बुझा लिया गया है। इस आगजनी में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। बताया जा रहा है कि इस वक्त कोच में आग लगी है उस समय कोच में करीब 36 यात्री मौजूद थे।

शुरुआती जांच में पता चला है कि आग ट्रेन में लगी बैटरी में भड़क उठी थी। जिसके बाद आनन-फानन में कोच c14 की सप्लाई काट दी गई और बैटरी बॉक्स को भी अलग कर दिया गया इसके सभी पैसेंजर को दूसरे कोच में शिफ्ट कर ट्रेन को तकरीबन 10:20 पर रवाना किया गया।

vande bharta


इधर कई घंटे ट्रेन लेट हो जाने की वजह से यात्रियों के लिए एक्स्ट्रा खाने का इंतजाम भी रेलवे के द्वारा किया गया है। घटनास्थल के बाद ट्रेन को तकरीबन 10 मिनट के लिए बीना स्टेशन में भी रोका गया जहां से चेकिंग के बाद ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया। 


सोमवार को ट्रेन में कई वीआईपी भी यात्रा कर रहे थे जिनमें से कांग्रेस के पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह आईएएस अविनाश लवानिया सहित कई अन्य ब्यूरोक्रेट्स भी शामिल है। इधर मामले पर डीआरएम भोपाल रेल मंडल सौरभ बंदोपाध्याय ने कहा है कि घटना की जांच 5 सदस्य कमेटी करेगी पूरी ट्रेन का टेक्निकल सेफ्टी ऑडिट दिल्ली में होगा।