MP News: एमपी में उद्योगपति पवन अहलूवालिया ने खेला क्रिकेट, चेयरमैन इलेवन ने जीता उद्घाटन मैच
केजेएस सीमेंट सालाना खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ उद्घाटन, रंगारंग रहा समारोह

भोपाल। केजेएस सीमेंट राजनगर मैहर में सालाना खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन करते हुए कंपनी के अध्यक्ष उद्योगपति पवन अहलूवालिया ने कहा कि इससे न केवल हमारा आत्मविश्वास, अनुशासन और आंतरिक मेल-मिलाप बढ़ता है बल्कि यह प्रतियोगिताएं किसी प्रतिष्ठान की प्रतिष्ठा को बढ़ाने में भी मदद करती हैं। वास्तव में यह हमारी औद्योगिक शक्ति की परिचायक भी हैं।
गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर शुभारंभ इन खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत डे नाइट क्रिकेट मैच से हुई। इस संघर्षपूर्ण मैच में चेयरमैन इलेवन ने डायरेक्टर इलेवन को चार रनों से पराजित कर दिया।
चेयरमैन इलेवन की ओर से पवन अहलूवालिया ने सर्वाधिक 21 रन जबकि डायरेक्टर इलेवन की ओर से एचआर हेड विकास रायजादा ने सर्वाधिक 27 रन बनाए। बल्लेबाजी व गेंदबाजी दोनों में सराहनीय प्रदर्शन के लिए डायरेक्ट इलेवन के सीएफओ महेश जैन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।
प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बिलियर्ड्स, कैरम एवं शतरंज का भी आयोजन होता है। क्रिकेट में विभिन्न विभागों से मिलकर बनी आठ टीमें तथा वॉलीबॉल में भी आठ टीमें भाग ले रहे हैं । प्रतियोगिताओं का समापन 15 फरवरी को होगा।