MP News: एमपी के मानव संग्रहालय में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट, मोदी करेंगे शिरकत
24-25 फरवरी को देश-विदेश के उद्योगपतियों से करेंगे निवेश पर चर्चा

भोपाल। मप्र में देश-दुनिया से निवेश लाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (जीआईएस) राजधानी में होगी। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में 24 व 25 फरवरी को होने वाली समिट में कई बड़े उद्योगपति शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी आयोजन में शिरकत करने की संभावना जताई जा रही है। जीआईएस में जापान भी कंट्री पार्टनर के तौर पर भाग लेगा। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 जनवरी से एक फरवरी तक जापान की यात्रा पर रहेंगे।
सड़कें-फुटपाथ बनाएगा पीडब्ल्यूडी, खूबसूरती का जिम्मा बीएमसी को
अगले महीने होने वाली समिट की तैयारियों में प्रशासन के साथ ही संबंधित विभाग जुट गए हैं। बताया जा रहा है मानव संग्रहालय परिसर में आयोजन के लिए बड़ा सा डोम बनाया जा सकता है। दुनिया भर से आने वाले उद्योगपति व प्रतिनिधि जिन होटल में ठहरेंगे, वहां से आयोजन स्थल तक की सड़कों, फुटपाथों को दुरुस्त करने का कार्य पीडब्ल्यूडी को दिया गया है।
एयरपोर्ट की ओर आवाजाही वाले रास्ते भी सुधारे जाएंगे। वहीं शहर को खूबसूरत बनाने के लिए दीवारों सहित अन्य स्थानों पर पेंटिंग, आकर्षक पौधे लगाने का जिम्मा नगर निगम को दिया गया है। इलेक्ट्रिक वर्क भी निगम संभालेगा। फिलहाल इन कार्यों का एस्टीमेट तैयार किया जा रहा है। बताया जा रहा है सभी काम तय समय से पहले करने के लिए शॉर्ट टेंडर लगाए जा सकते हैं। यह सात दिन की अवधि के होंगे। ऐसे में 25 जनवरी से काम शुरू करने का टारगेट रखा गया है।
समिट के पहले तैयार होंगी 21 नीति: सीएम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 11 विभागों को ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले अपनी निवेश नीतियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। अभी 21 नीतियों पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश निवेश प्रोत्साहन, एमपी लॉजिस्टिस, मप्र निर्यात संवर्धन एवं ओडीओपी, एमएसएमई विकास, एमपी एमएसएमई भूमि विकास आवंटन और एमपी स्टार्टअप नीति पर कार्य जारी है।
इसी तरह नवकरणीय ऊर्जा के लिए एमपी पंप हाइड्रोस्टोरेज पॉलिसी, मध्यप्रदेश जैव ईंधन संवर्धन और एमपी शहरी गैस वितरण नीति 2024 भी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से पहले तैयार कर ली जाएगी। इसके अलावा एमपी ग्लोबल केपेबिलिटी सेंटर, एमपी एवीजीएस-एसआर, मप्र सेमीकंडटर, एमपी ड्रोन प्रमोशन, विमानन, वृक्षारोपण, लैंड पूल, अस्पतालों के साथ मेडिकल कॉलेजों का पीपीपी मोड पर निर्माण एवं संचालन, पर्यटन निवेश, फिल्म पर्यटन नीति भी प्रमुखता से बनाई जा रही है।