Cricket: सिंगरौली ने सतना को 10 विकेटों से हराया, आज रीवा से होगी खिताबी जंग
दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों इशिका सिंह एवं रचना यादव ने की जोरदार बल्लेबाजी

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशानुसार, रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन की स्व मदनलाल श्रीवास्तव अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता (महिला, सीनियर) के अंतर्गत स्थानीय अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के मैदान मे सिंगरारौली एवं सतना के बीच खेले गये दूसरे मैच में सिंगरौली की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शनद करते हुये सतना पर 10 विकेटों से एकतरफा जीत दर्ज की उक्त जानकारी देते हुये रीवा डिवीजनल क्रिकेट एसोसिएशन के मानसेवी सह सचिव अरूण शुक्ला के द्वारा बताया गया कि इस मैच में टास सतना ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।
Satna: 42 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 169 रन
परंतु सतना की टीम की बल्लेबाजी का ताना बाना सिंर्फ कप्तान ओपनिंग बल्लेबाज दिव्या मिश्रा की पारी के इर्द-गिर्द घूमता रहा जिसके कारण सतना की पारी का स्कोर निर्धारित 42 ओवरों मे 7 विकेट खोकर 169 तक पहुॅच सका । विकेटकीपर एवं ओपनिंग बल्लेबाज दिव्या मिश्रा ने 113 गेंदों का सामना करते हुये बेहतरीन 71 रनों की पारी खेली पर अन्य किसी बल्लेबाज से आपेक्षित सहयोग न मिल पाने के कारण सतना का स्कोर सीमित रह गया । अनुजा पाण्डेय ने 20 रन व अनिका त्रिपाठी ने 16 रन जरूर बनाये पर वो अपनी पारी को और आगे ब-सजय़ा सकने में असफल रहीं।
जोरदार बल्लेबाजी का नमूना पेश
सिंगरौली की ओर से प्राची सिंह ने 2 विकेट लिये जबकि रचना यादव एवं प्रतिमा पाण्डेय ने 1-1 विकेट हासिल किया । सिंगरौली के सामने जीत के लिये 170 रनों का सामान्य सा लक्ष्य था जिसके सामने उनकी दोनो ओपनिंग बल्लेबाजों इशिका सिंह एवं रचना यादव ने जोरदार बल्लेबाजी का नमूना पेश किया इद दोनो के सामने सतना की गेंदबाजों की एक न चल सकी नतीजन जीत के लिये जरूरी 170 रन सिंगरौली ने 32 वें ओवर में ही बिना विकेट खेाये बना लिये व 10 विकेटों की एकतरफा जीत हासिल की । रचना यादव ने 108 गेदों मे 10 चौकों की मदद से 78 रन नाट आउट बनाये जबकि इशिका सिंह ने भी 86 गेंदों मे 10 चौको की मदद से नाबाद 66 रनों की पारी खेली । इस मैच में निशी मिश्रा एवं जीतेंद्र गुप्ता अंपायर रहे जबकि विकास सिंह स्कोरर रहे।
आज मैच के दौरान रीवा बेहतरीन एथलीट आबिद खान सहित महेंद्र सिंह, देवेश शुक्ला, खुदा बख्श, शकील खान, आदि भी उपस्थित रहे । आज तीसरे व अंतिम मुकाबले में मेजबान रीवा एवं सिंगरौली की टीमों के बीच मैच निर्णायक मैच खेला जावेगा जिसमें जीत दर्ज करने वाली टीम विजेता बनने का गौरव हासिल करेगी । अपने अपने पहले मैच मे सिंगरौली एवं रीवा की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है जिससे आज होने वाले मैच में एक रोमांचक व प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट मैच देखने को मिलेगा। अंतिम मैच के अंपायर निशी मिश्रा एवं धीरेंद्र शुक्ला होंगे जबकि रोहित सिंह स्कोरर होंगे।
ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता मे किये गये प्रदर्शन के आधार पर ही रीवा संभाग की महिला टीम का चयन किया जावेगी जो मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की स्व जे एस आनंद अंतर संभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता मे भाग लेगी जिसके मैच इंदौर मे 19 अप्रैल से खेले जावेंगे ।