MP Vidhansabha Election: चुनाव के पहले ही CM पद के चयन को लेकर भिड़े MP के 2 बड़े कांग्रेस नेता

सज्जन सिंह वर्मा बोले- गोविंद जी भूल जाते हैं क्या उन्हें विधायकों ने नेता प्रतिपक्ष चुना

 | 
sajjan

विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में खींचतान बढ़ गई है। नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह के सीएम चेहरे पर बयान को लेकर शनिवार को पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने निशाना साधा। वर्मा बोले, गोविंद सिंह ने कहा था कि सीएम का चेहरा चुनाव हार जाए तब क्या होगा। विधायक चुनते हैं। वे कभी-कभी भूल जाते हैं कि नेता प्रतिपक्ष बने हैं तो क्या उनको विधायकों ने है...। आप वरिष्ठ थे तो हमने मान लिया कि चलो उन्हें ही बना दो।


ये कहा था नेता प्रतिपक्ष ने
शुक्रवार को डॉ. सिंह का एक बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि पहले से सीएम का चेहरा घोषित कर दो.....वो चुनाव हार जाए तो सीएम का फेस कैसे बनेगा? चुनाव जीतने के बाद जिसे विधायक चाहते हैं, जिसे जनता चाहती है, वो बनता है। | हमने कह दिया कि ये व्यक्ति सीएम फेस है। वो चुनाव हार गया क्या होगा?