MP के पन्ना में व्यापारियों ने जलाई Flipcart , Amazon की होली

व्यापारी संघ ने बुलंद की आवाज़- बर्बाद हो रहा लोकल मार्केट, जल्द बंद हों ऐसी कंपनियां
 | 
panna

पन्ना जिला मुख्यालय के व्यापारी संघ ने होली के एक दिन ऑनलाइन मार्केट को संचालित करने वाली एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों के विरोध में उनके पुतले को होलिका रूप में जलाया। व्यापारियों ने कहा कि इन बड़ी बड़ी ऑनलाइन मार्केट को चलाने वाली कंपनियों में स्थानीय मार्केट को बर्बाद कर दिया है। इससे दुकानदारों पर रोजी-रोटी चलाने का संकट आ गया है। इसलिए इन कंपनियों को जल्द बंद कर देना चाहिए।

दरअसल, पिछले कुछ वर्षों में लोग ऑनलाइन मार्केट को संचालित करने वाली फ्लिपकार्ट, एमेजॉन, मीसो, मिंत्रा जैसी कंपनियों से शॉपिंग करना बहुत पसंद कर रहे हैं। घर बैठे सामान मंगवा रहे हैं। इससे लोकल बाजार को संचालित करने वाले दुकानदारों पर प्रभाव पड़ रहा है। इतना ही नहीं सबसे ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक, कपड़ा और घरेलू सामान लोग ऑनलाइन खरीददारी कर रहे हैं।

व्यापारी संगठनों ने इन कंपनियों को बंद करवाने की मांग की

इससे लगभग बाजार से लोग बहुत कम ही सामान खरीदते हैं। जिससे व्यापारियों में दिन प्रतिदिन आक्रोश बढ़ रहा है। कई बार व्यापारी संगठनों ने इन कंपनियों को बंद करवाने की सरकार से मांग की है। इसी क्रम में होलिका दहन के एक दिन पूर्व पन्ना जिला मुख्यालय के व्यापारी संगठन ने ऑनलाइन शॉपिंग मार्केट को संचालित करने वाली कंपनियों के विरोध में एमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी बड़ी कंपनियों का पुतला होलिका रूप में जलाकर विरोध दर्ज कराया है।

इन कंपनियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं कॉन्फिडेंरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स जिला इकाई पन्ना के जिलाध्यक्ष अनूप मोदी का कहना है कि इन कंपनियों में स्थानीय दुकानदारों की दुकानदारी ठप्प कर दिया है। इससे दुकानदारों को रोजी-रोटी चलाना भी मुश्किल हो रहा है। इसलिए सरकार से मांग की जा रही है कि इन विदेशी कंपनियों को जल्द बंद करवाया जाए।