Under 19 Women WC: भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, साल का पहला विश्व कप भारत का

Under 19 women WC : न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत की बेटियों ने फाइनल में जगह बना ली थी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड की टीम थी. भारत की बेटियों ने विपक्षी टीम को 68 रन पर समेट दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. तितास साधु
 | 
Under 19 Women WC: भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, साल का पहला विश्व कप भारत का

Under 19 women WC : न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में हराकर भारत की बेटियों ने फाइनल में जगह बना ली थी. दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलिया को हराकर इंग्लैंड की टीम थी. भारत की बेटियों ने विपक्षी टीम को 68 रन पर समेट दिया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही. तितास साधु ने मैच की चौथी गेंद में ही लिबर्टी हेप को पवेलियन भेज दिया. वह अपना खाता भी नहीं खोल सकीं. साधु ने अपनी ही गेंद पर लिबर्टी का कैच पकड़ा. इसके बाद कप्तान ग्रेस और फियोना हॉलैंड ने इंग्लैंड की पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन चौथे ओवर में अर्चना देवी ने दोनों को आउट कर इंग्लैंड को बैकफुट में डाल दिया. ग्रेस चार और हॉलैंड 10 रन बनाकर आउट हुईं.

विकेट के पतन से आया इंग्लैंड पर दबाब

Under 19 Women WC: भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, साल का पहला विश्व कप भारत का

16 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम दबाव में आ गई और इसका फायदा उठाकर भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट लिए. 22 रन के स्कोर पर इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा. सेरेन को तितास साधु ने क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद चैरिस पैवले और मैकडोनाल्ड ने 17 रन की साझेदारी की. पैवले के आउट होने के साथ ही इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने नियमित अंतराल में विकेट निकाले और इंग्लैंड की टीम को 68 रन पर समेट दिया.

पहली बार जीता आईसीसी का टूर्नामेंट :Under 19 women WC

Under 19 Women WC: भारत की बेटियों ने रच दिया इतिहास, साल का पहला विश्व कप भारत का

भारत ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप जीत लिया है. फाइनल मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड ने सात विकेट से हराया. इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 68 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने यह आसान लक्ष्य सात विकेट खोकर हासिल कर लिया. इसके साथ ही भारत ने पहला महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप अपने नाम किया. भारतीय महिला टीम पहली बार आईसीसी का कोई भी टूर्नामेंट जीतने में सफल रही है.