7 विकेट लेते ही बदल गए जडेजा के तेवर, प्लेयर ऑफ द् मैच बनने के बाद क्या बोले जडेजा

 | 
Ravindra Jadeja

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मुकाबलों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की दूसरे टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय टीम ने मेहमान टीम को 6 विकेट से पराजित करके सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।

मेजबान टीम के लिए पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा (Ravindra jadeja) ने दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी कमाल की गेंदबाजी की है।   उन्होंने मैच की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 10 विकेट हासिल। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट चटकाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 7 विकेट लिए हैं। ऐसे में उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया है। दूसरे टेस्ट मुकाबले में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ बनने के बाद रवींद्र जडेजा ने बड़ा बयान दिया है।

‘मुझे पता था कि वे ऐसा करेंगे’


दूसरे टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम की जीत के बाद प्लेयर ऑफ द मैच बने रविंद्र जडेजा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, “मुझे लगता है कि मैं अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठा रहा था। ये विकेट मुझे सूट करते हैं क्योंकि विषम गेंद स्पिन करती है और कुछ नीची रहती है। मुझे पता था कि वे स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलेंगे, इसलिए मेरा विचार इसे सरल और सीधा रखने का था।

मुझे पता था कि वे रनों की तलाश में थे, इसलिए योजना सिर्फ स्टंप्स में गेंदबाजी करने की थी। अगर वे गलती करते हैं तो मेरे पास मौका है। ऐसा मत सोचो कि इस तरह के विकेट पर मेरे खिलाफ स्वीप एक अच्छा विकल्प है (हंसते हुए चले जाते हैं)।”  

Jadeja  

बेहतर रहा जडेजा का प्रदर्शन
 
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में रवींद्र जडेजा ने कुल 3 विकेट झटके थे। दूसरी पारी में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी करते हुए आस्ट्रेलियाई टीम के साथ बल्लेबाजों को पवेलियन भेज।   ऐसे में दूसरी टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर उन्हें कुल 10 विकेट मिले हैं। रविंद्र जडेजा ने भारत के लिए पहली पारी में 74 गेंदों पर 4 चौके लगाकर 26 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

सीरीज में 2-0 से आगे भारत 

गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मुकाबलों की सीरीज के पहले दो टेस्ट मुकाबले जीत लिए हैं।सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम ने एक पारी और 132 रनों से जीत हासिल की थी जबकि अब दूसरे टेस्ट मुकाबले में उसने छह विकेट से रोमांचक जीत हासिल की है। शुरुआती दोनों मुकाबले 3 दिनों के ही अंदर समाप्त हुए हैं। भारत सीरीज में 2-0 से आगे है।