ICC ODI Rankings: शुभमन गिल सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे, भारतीयों में सबसे आगे

युवा ओपनिंग बल्लेबाज आईसीसी की ताजा जारी रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंच गए हैं.
 | 
ICC ODI Rankings: शुभमन गिल सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे, भारतीयों में सबसे आगे

ICC ODI Rankings: टीम इंडिया के ओपनिंग बल्लेबाज शुभमन गिल बुधवार को जारी ताजा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद वनडे खिलाड़ी रैंकिंग में बल्लेबाजों की फेहरिस्त में करियर की सर्वश्रेष्ठ पॉजिशन चौथे स्थान पर पहुंच गए. गिल के अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा भी टॉप 10 में शामिल हैं. ICC द्वारा ताजा जारी रैंकिंग में कोहली भी एक पायदान के फायदे से छठे स्थान पर पहुंच गए, जबकि रोहित बल्लेबाजों की रैंकिंग में 8वें स्थान पर बरकरार हैं, जिसमें पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम शीर्ष पर काबिज हैं.

तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज शीर्ष 10 में बरकरार हैं, वह सूची में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड और न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट के बाद तीसरे नंबर पर बने हुए हैं.

बल्लेबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह विराट कोहली से आगे 5वें पायदान पर पहुंच गए हैं. साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को दो पायदान का नुकसान हुआ है और वह 7वें पायदान पर पहुंच गए हैं.

साउथ अफ्रीका के ऐडिन मार्करम 13 पायदान के फायदे से बल्लेबाजी सूची में 41वें स्थान पर और ऑलराउंडर सूची में 16 पायदान के लाभ से 32वें नंबर पर पहुंच गए हैं. साउ अफ्रीका ने जोहानिसबर्ग में तीन मैच की सीरीज में नीदरलैंड को 2-0 से मात दी थी.

ऑलराउंडर की रैंकिंग में पपुआ न्यू गिनी के असादोल्लाह ने 7वें पायदान पर अपनी जगह बरकरार रखी हुआ है. असोसिएट नेशन का यह खिलाड़ी फरवरी के आखिरी सप्ताह से टॉप 10 में अपनी जगह बनाए हुए है.

न्यूजीलैंड के हेनरी निकोल्स बल्लेबाजी सूची में दो पायदान के फायदे से 69वें स्थान पर पहुंच गए. वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव ने भी बल्लेबाजी सूची में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है, जबकि हार्दिक पंड्या ऑलराउंडर सूची में अपने दूसरे स्थान पर कायम हैं.

बांग्लादेश के लिटन दास एक स्थान के फायदे से 21वें नंबर पर पहुच गए, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग है. गेंदबाजी सूची में महीश तीक्ष्णा तीन पायदान के लाभ से 10वें, जबकि बांग्लादेश के तस्किन अहमद तीन पायदान के फायदे से 36वें स्थान पर पहुंच गए.