UP Politics : अखिलेश यादव ने चली नई चाल, भाजपा के लिए 2024 के लोकसभा चुनाव में मुश्किलें बढ़ा देगी ये रणनीति

 पश्चिमी यूपी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में RLD प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने की संभावना है

 | 
akhilesh

समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) होली के त्योहार के बाद लोकसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे. सपा सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के खिलाफ एक सतत अभियान शुरू करने की योजना बना रही है और इसकी विफलताओं को उजागर करेगी. रिपोर्ट के अनुसार, किसानों से संबंधित मुद्दों को हल करने में भाजपा सरकार की विफलता, अभियान का फोकस होगा.

पार्टी के एक पदाधिकारी के अनुसार, पार्टी नेतृत्व सबसे पहले जिला यूनिटों और फ्रंटल संगठनों में नई नियुक्तियां करने के अलावा अपनी राज्य कार्यकारिणी का पुनर्गठन कर पार्टी का पुनर्गठन करेगा. पिछले साल 4 जुलाई को पार्टी के रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा सीटों पर उपचुनावों में भाजपा से हारने के एक हफ्ते बाद, अखिलेश यादव ने पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कार्यकारिणी (राष्ट्रीय और राज्य अध्यक्षों के पदों को छोड़कर) को भंग कर दिया था.

विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे अखिलेश यादव

jayant
इस साल जनवरी में पार्टी ने अपने ढांचे को पुनर्गठित करना शुरू किया. इसने पहली बार एक नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की स्थापना की जिसमें वरिष्ठ नेताओं शिवपाल सिंह यादव और स्वामी प्रसाद मौर्य को राष्ट्रीय महासचिव के रूप में शामिल किया गया. समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता और राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने कहा कि होली के बाद पार्टी अध्यक्ष लोकसभा क्षेत्रों और विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू करेंगे. उस समय तक, हम पार्टी के नए संगठनात्मक ढांचे की घोषणा की उम्मीद करते हैं.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पश्चिमी यूपी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी अखिलेश ने पूरे यूपी का दौरा किया था और 2017 के मुकाबले सपा की सीटें बढ़ने में ये भी एक अहम फैक्टर था.

समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव चरणबद्ध तरीके से विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे. पश्चिमी यूपी के कुछ निर्वाचन क्षेत्रों में राष्ट्रीय लोकदल (RLD) प्रमुख जयंत चौधरी के शामिल होने की संभावना है. बता दें कि साल 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले भी अखिलेश ने पूरे यूपी का दौरा किया था और 2017 के मुकाबले सपा की सीटें बढ़ने में ये भी एक अहम फैक्टर था.