जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली से नाखुश पूर्व मंत्री, थाने के सामने दिया धरना

पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ हनुमानताल थाने पहुंचते है और धरने पर बैठ जाते है। पूर्व मंत्री करीब चार घंटे तक धरने पर बैठे रहें, इस दौरान पुलिसकर्मी विधायक को मानते भी नजर आए।
 | 
Lakhan

जबलपुर पुलिस की कार्रवाई से नाराज पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया अपने समर्थकों के साथ देर रात थाने के सामने धरना दे दिया। सूचना मिलते ही मौके पर सीएसपी सहित गोहलपुर और लार्डगंज थाना पुलिस का बल पहुंचा। पूर्व मंत्री का आरोप है कि बिना किसी कारण के उनके कार्यकर्ता को पुलिस ने पकड़कर थाने में रखा है। पूर्व मंत्री थाने के बाहर रात को करीब चार घंटे तक बैठें रहें। पुलिस ने जब कार्यकर्ता को छोड़ा तब जाकर पूर्व मंत्री का धरना खत्म हुआ। विधायक ने पुलिस पर कई संगीन आरोप भी लगाए है।

हनुमानताल थाना के मक्का नगर से गुरुवार को एक युवक नाबालिग लड़की को लेकर चला गया। पुलिस को जानकारी लगी कि मक्का नगर में रहने वाले आसिफ कादरी के घर पर लड़का लड़की बैठे हुए थे। जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंचती है तो लड़के लड़की वहां से जा चुके होते है। पूछताछ के लिए मक्का नगर निवासी आसिफ कादरी को पुलिस थाने लें आई। यह जानकारी जैसे ही स्थानीय पार्षद को लगती है तो वह विधायक लखन घनघोरिया को बताता है, जिसके बाद पूर्व मंत्री अपने समर्थकों के साथ हनुमानताल थाने पहुंचते है और धरने पर बैठ जाते है। पूर्व मंत्री करीब चार घंटे तक धरने पर बैठे रहें, इस दौरान पुलिसकर्मी विधायक को मानते भी नजर आए।

बेकसूर लोगों पर कार्यवाही कर रही है पुलिस 

पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने पुलिस की कार्यवाही पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अपने मूल कामों को छोड़कर बेकसूर लोगों को परेशान कर रही है। पूर्व मंत्री का आरोप है कि पुलिस रोजाना उन लोगों को पकड़ रहीं है जिनके पास हेलमेट नहीं है, जबकि पुलिस के संरक्षण में अवैध काम हो रहें है। नशे के समान बिक रहें है। उन्हें रोकने की जगह पुलिस बेकसूर लोगों को पकड़ रहीं है।

Lakhan

पूर्व मंत्री का कहना था कि हमारे जिस कार्यकर्ता को पुलिस ने पकड़ा है। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि वह लड़की को लें जाने वाले का दोस्त है। इसलिए पुलिस ने उसे पकड़ लाई और घंटों तक थाने में बैठा रखा । पूर्व विधानसभा से विधायक लखन घनघोरिया सहित सैकड़ों लोग घंटों तक हनुमानताल थाने के बाहर धरने पर बैठे रहें। आखिरकार जब आसिफ को पुलिस ने छोड़ा तब जाकर पूर्व मंत्री का गुस्सा शांत हुआ।

अधिकारियों के संज्ञान में लाया मामला 

पूर्व मंत्री को लेकर सीएसपी गोहलपुर अखिलेश गौर ने बताया कि हनुमानताल थाना पुलिस कि कार्यप्रणाली को लेकर उनकी कुछ नाराजगी थी जिसे कि दूर किया जा रहा है। इसके अलावा जनप्रतिनिधियों से भी अब पुलिस संवाद करेगी इसके साथ ही पूर्व मंत्री के विषयों को वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में भी डाला गया है।