Umesh Pal Murder Case : आज एनकाउंटर में मारा गया अतीक गैंग का दूसरा शूटर, कभी हिंदू हुआ करता था उस्मान

शूटर विजय चौधरी उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था, आज पुलिस मुठभेड़ में मारा गया है, गैंग में शामिल होने पर मिला था उस्मान नाम....
 | 
UP

बसपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड में प्रयागराज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. शूटआउट कांड के 11 वें दिन क्राइम ब्रांच ने यमुनानगर के कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक और बदमाश को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि 50 हजार का इनामी और उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाला विजय चौधरी उर्फ उस्मान कौंधियारा थाना क्षेत्र में है. जिसके बाद डीसीपी यमुनानगर संतोष मीणा, एसीपी करछना अजीत सिंह चौहान व कई थानों की फोर्स ने कांबिंग शुरू की, जिसके बाद विजय चौधरी उर्फ उस्मान का पुलिस से आमना सामना हो गया. क्राइम ब्रांच ने उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा, लेकिन विजय चौधरी उर्फ उस्मान ने पुलिस टीम पर ही फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में उसे गोली लगी, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे 5:29 बजे आपातकालीन 108 एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कौंधियारा में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया.

सुबह हुआ एनकाउंटर

इसके बाद 108 एंबुलेंस से 5:51 बजे कौंधियारा सी एच सी से मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर निकले और 7:48 बजे मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल के ट्रामा सेंटर में लेकर पहुंचे. जहां पर डॉक्टर ने ईसीजी किया और उपचार शुरू किया, लेकिन ट्रामा सेंटर के डॉक्टरों ने विजय चौधरी उर्फ उस्मान को मृत घोषित कर दिया. उसके बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है. पुलिस पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई कर रही है.

पुलिस एनकाउंटर में मारा गया शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान बेहद शातिर किस्म का अपराधी है. अतीक अहमद गैंग आईएस 227 में शामिल होने पर उसे उस्मान नाम दिया गया था. बताया यह भी जा रहा है कि विजय चौधरी ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया था. उमेश पाल पर पहली गोली चलाने की उसने हामी भरी थी.

गोलियों से की हत्या फेंका बम

24 फरवरी को उमेश पाल को बम बाजी कर और गोलियों से भून दिया गया था. शूटआउट कांड में उमेश पाल को मिले तो सरकारी गनर संजय निषाद और राघवेंद्र निषाद की भी मौत हो गई थी. इससे पहले 27 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड में शामिल क्रेटा कार चालक अरबाज को एसओजी प्रयागराज ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के नेहरू पार्क में हुई मुठभेड़ में मार गिराया था. उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस द्वारा किया गया यह दूसरा एनकाउंटर है. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे शूटर्स पर डीजीपी ने कल ही 50 हजार से बढ़ाकर इनाम ढ़ाई लाख कर दिया था. वहीं इस एनकाउंटर में नरेंद्र नाम का एक सिपाही घायल हुआ है, जिसका उपचार सीएससी कौंधियारा में चल रहा है.