रीवा के 'विकास पुरुष' राजेंद्र शुक्ल बनेंगे विंध्य विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष!

MP के शेष प्राधिकरण में नियुक्तियां शीघ्र; सिंगरौली में दिलीप शाह, कटनी में ज्योति दीक्षित और पितांबर टोपनानी, महाकौशल में अजय विश्नोई के नामों की चर्चा
 | 
Rajendra Shukla

रीवा में विकास पुरुष के नाम से चर्चित रीवा विधायक राजेंद्र शुक्ल को विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष बनाया जा सकता है। सियासी हलकों में यह चर्चा तेज है कि अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने मंत्रिमंडल का विस्तार न करके बचे हुए प्राधिकरण में नियुक्ति करके कई लोगों को उपकृत करेंगे।

दरअसल मंत्रिमंडल विस्तार में सिंधिया समर्थकों का पेच फंस सकता है। इस लिहाज से सीएम बेवजह विवाद से बचना चाह रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक निगम मंडलों और आयोगों में नियुक्ति के बाद सीएम शिवराज जल्द ही शेष प्राधिकरण में नियुक्ति करेंगे। वहीं मोटे तौर पर कई प्राधिकरण अध्यक्षों के नामों पर भी सहमति बन गई है। हालांकि अभी अंतिम मुहर लगना शेष है।

 

12 विकास प्राधिकरण में होनी है नियुक्ति

बता दें कि मध्य प्रदेश में अभी जिन 12 प्राधिकरण में नियुक्ति होनी है, उनमें विंध्य विकास प्राधिकरण, महाकौशल विकास प्राधिकरण, कटनी विकास प्राधिकरण, ओरछा विकास प्राधिकरण, साड़ा- विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण, सिंगरौली विकास प्राधिकरण, खजुराहो विकास प्राधिकरण, बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण, रतलाम विकास प्राधिकरण, देवास विकास प्राधिकरण, उज्जैन विकास प्राधिकरण, ग्वालियर विकास प्राधिकरण शामिल हैं। 

 

संवरेगे विन्ध्य के सभी जिले 

बताया जा रहा है कि जिन प्राधिकरण के लिए अभी सहमति बनी है उनमें विंध्य विकास प्राधिकरण में राजेंद्र शुक्ल का नाम सबसे ऊपर है। दरअसल, राजेंद्र शुक्ल विकास खासकर अधोसंरचनात्मक कार्यों को मूर्त रूप देने के मामले में पूरे मध्यप्रदेश में अपनी एक अहम छवि रखते हैं। संगठन और सरकार की यह भी सोच है की विंध्य विकास प्राधिकरण की कमान उन्हें दिए जाने के बाद रीवा के अलावा विंध्य के अन्य जिलों में भी वे अपनी विकास संबंधी सोच को अमली जामा पहनाएंगे और इस तरह पूरे विंध्य क्षेत्र का विकास होगा। राजेंद्र शुक्ल के अलावा विंध्य विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के लिए जिन नामों की चर्चा है उनमें वीरेंद्र गुप्त का भी नाम शामिल है। वीरेंद्र गुप्त पूर्व महापौर हैं और इन दिनों सोशल मीडिया के जरिए काफी सक्रिय हैं। 

 

विश्नोई को बुंदेलखंड या महाकौशल

Ajay Vishnoi

विधायक अजय विश्नोई को संतुष्ट करने के लिए उन्हें बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण या महाकौशल विकास प्राधिकरण में से किसी एक की कमान मिल सकती है। इसी के साथ सिंगरौली विकास प्राधिकरण की कमान दिलीप शाह को दिए जाने पर लगभग सहमति हो चुकी है दिलीप सा सिंगरौली विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष हैं। 

Dilip Shah
 

कटनी में पीतांबर टोपनानी या ज्योति दीक्षित 

कटनी विकास प्राधिकरण में ज्योति दीक्षित को अध्यक्ष बनाया जा सकता है। ज्योति दीक्षित संजय सत्येंद्र पाठक गुट की हैं और पिछले महापौर चुनाव में भाजपा से प्रत्याशी थीं। हालांकि कटनी भाजपा का दूसरा धड़ा पीतांबर टोपनानी के पक्ष में एकजुट है। टोपनानी बीजेपी के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। उनके पिताजी जनसंघ के ज़माने के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। इसलिए कटनी में पीतांबर टोपनानी  या ज्योति दीक्षित दोनों में से किसी एक को फाइनल किया जा सकता है।

Jyoti Dixit Pitamber Topnani

 

ओरछा में फिर बेबी राजा 

ओरछा विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी एक बार फिर से सुरेंद्र प्रताप सिंह बेबी राजा को दिए जाने की चर्चा है तो वही उज्जैन विकास प्राधिकरण के लिए इकबाल गांधी और जगदीश अग्रवाल के नामों पर विचार किया जा रहा है। 

सिंधिया तय करेंगे ग्वालियर 

ग्वालियर विकास प्राधिकरण का अंतिम निर्णय ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे। ग्वालियर विकास प्राधिकरण के लिए फिलहाल जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें सुधीर गुप्ता, वेद प्रकाश शर्मा, सुमन शर्मा, महेंद्र यादव और रामेश्वर भदौरिया शामिल हैं।