Crime: रीवा में पत्नी ने पत्थर- पटिया से हमला कर पति की कर दी हत्या

चरित्र संदेह को लेकर हुआ था विवाद; पत्नी का आरोप- शराब पीकर करता था मारपीट
 | 
Rewa

रीवा शहर की सिविल लाइन पुलिस ने अंधी हत्या का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस कंट्रोल रूम में खुलासा करते हुए एसपी नवनीत भसीन ने बताया कि पति अपने पत्नी के चरित्र में शक करता था। ऐसे में ज्यादातर यूपी के मेरठ में रहकर मजदूरी करता। एक दिन पहले मेरठ से आकर ढेकहा मोहल्ला स्थित साढू के घर आकर ठहर गया। इस बात की भनक पत्नी को लग गई।

ऐसे में वह सीधी से रीवा आ गई। रात में दोनों साढूओं ने पार्टी की। जबकि दोनों बहनों ने हसी खुशी से खाना पकाया। गार्ड की नौकरी करने वाले साढू ने दंपति को समीपी मोहल्ले में सोने के लिए एक निर्माणाधीन मकान में भेज दिया। जहां सोते समय पति और पत्नी का विवाद हुआ। इसी बीच पत्नी ने पत्थर पटक-पटक कर मार डाली। फिर पुलिस को मनगढंत कहानी बताई।

पूछताछ में शुरू से ही पुलिस का शक पत्नी पर जा रहा था। ऐसे में महिला थाना प्रभारी निशा मिश्रा ने एकांत में ले जाकर सख्ती दिखाई। जिससे हत्या की आरोपी पत्नी टूट गई। उसने कहा कि हां मैंन हत्या की है। वह मेरे चरित्र में संदेह करता था। अक्सर बाहर रहता था। साथ ही शराब पीता। मैं प्यार के लिए तरस रही थी। इसीलिए पत्थर मारकर मर्डर कर दी हूं।

अब जानते है पूरा मामला


सीएसपी शीवाली चतुर्वेदी ने बताया कि मृतक श्यामलाल कोल पुत्र परदेशी 45 वर्ष निवासी खड्डी थाना रामपुर नैकिन जिला सीधी का रहने वाला है। वह उत्तर प्रदेश के मेरठ में रहकर मजदूरी का कार्य करता था। 4 मार्च की शाम 7 बजे रीवा के ढेकहा मोहल्ला स्थित साढू के घर आया। पत्‍नी गोल्डी कोल उर्फ गुल्ली भी खड्डी गांव सीधी से रीवा आ गई।

रात में साढू के घर में खाना खाने के बाद मृतक श्यामलाल कोल अपनी पत्नी गुल्ली के साथ बृजेश शुक्ला के निर्माणाधीन मकान में सोने चला गया। वहां पत्नी ने पति की हत्या कर दी। जबकि पुलिस को बताया कि रात में दो बजे 2 अज्ञात आरोपी घर के अंदर आए। जिन्होंने पति के साथ मारपीट की। विवाद के डर से मैं अपने पास में रहने वाले रिश्‍तेदार छोटेलाल कोल को बुलाने चली गई।

जब मैं अपने रिश्‍तेदार के साथ वापस आई तो मेरा पति मृत अवस्‍था में मिला है। 5 मार्च की सुबह 4 बजे मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। जांच के दौरान साक्ष्‍यों का बारीकी से निरीक्षण किया गया। तकनीकी एनालिसिस के आधार पर मृतक की पत्‍नी के सभी बयान गलत ​मिले। ऐसे में मृतक के पत्‍नी से प्रमाणों के आधार पर बारीकी से पूछताछ की गई। तो उसने अपने पति की हत्‍या कबूल कर ली।