उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्यवाई, ढेर हुआ अतीक गुट का शूटर, अन्य की तलाश जारी

अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है, प्रयागराज पुलिस ने यह एनकाउंटर नेहरू पार्क के जंगल में किया है
 | 
up

प्रयागराज पुलिस ने उमेश पाल हत्या मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, अरबाज नाम के बदमाश को पुलिस ने ढेर कर दिया है। प्रयागराज पुलिस ने नेहरू पार्क के जंगल में यह मुठभेड़ किया है। इसके अलावा, इसके अलावा जो आरोपी फरार हैं उनकी तलाश तेज कर दी गई है। 

पुलिस की 10 से अधिक टीमें कर रही तफ्तीश 

मुठभेड़ के दौरान एक पुलिसकर्मी घायल हो गया। पुलिस की जानकारी के अनुसार, अरबाज उमेश पाल की हत्या के समय घटना में इस्तेमाल की जाने वाली क्रेटा कार चला रहा था। बता दें कि इस मामले की तफ्तीश के लिए एसटीएफ और पुलिस की 10 से अधिक टीमें लगी हैं। अतीक की पत्नी और दो बेटों से लगातार पूछताछ की जा रही है। जो बेटा घटना में शामिल रहा है, वह फरार है। यह बताया जा रहा है कि अरबाज के दो साथी मुठभेड़ के दौरान भागने में कामयाब रहे। अरबाज अतीक अहमद के करीबी शूटर था।  

up

      
सीसीटीवी में उमेश पाल के घर के सामने अपराधी गोलियां और बम से हमले करते हुए कैद हुए थे। मौके पर मौजूद लोगों के जरिये शूटर्स के स्केच भी पुलिस की तरफ से बनवाया गया था। इसके बाद चिन्हित किये गए शूटर्स को पकड़ने के लिए पुलिस और एसटीएफ की कई टीमों की तरफ से छापेमारी की गई। प्रयागराज के अलावा पूर्वांचल, सहित यूपी के कई जिलों और एमपी में भी यह छापेमारी की गई थी।