Serious Allegation: BJP के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री ने प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा से बताया जान का खतरा, पार्टी में हड़कम्प

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फोन कर पार्टी दफ्तर बुलाया, वरिष्ठ नेताओं के साथ मीटिंग

 | 
vd sharma

जैसे-जैसे मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का असंतोष खुलकर सामने आने लगा है। लगातार पार्टी के कार्यप्रणाली व प्रदेश संगठन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में बीजेपी के नेता और पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जबलपुर के वरिष्ठ बीजेपी नेता हरेंद्र जीत सिंह बब्बू ने बीडी शर्मा से खुद की जान को खतरा बताते हुए कहा है कि शर्मा पार्टी में गुटबाजी बढ़ा रहे हैं मेरी भी हत्या हो सकती है। बब्बू ने आरोप राजधानी भोपाल में मीडिया कर्मियों से चर्चा के दौरान लगाए। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि मैंने अजय जामवाल, मुरलीधर राव सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रखी, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को 2023 का चुनाव जीतना है और भाजपा की सरकार बनानी है, तो ऐसे आदमी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर लाएं जो साफ सुथरा हो और किसी तरह की ग्रुप बाजी ना करें।


इधर पार्टी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष पर लगाए गए गंभीर आरोपों से प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया। गुरुवार देर शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें फोन किया। बताया जा रहा है कि सीएम ने उन्हें मिलने के लिए पार्टी दफ्तर में बुलाया है इसके बाद वे बीजेपी ऑफिस पहुंचे हैं जहां मुख्यमंत्री के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सहित प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा मौजूद है।