Rift Between Ministers: MP बीजेपी के वरिष्ठ मंत्रियों के बीच अनबन की खबर से हड़कम्प, गोपाल भार्गव ने दी सफाई

मंत्री भूपेंद्र सिंह के खिलाफ मुख्यमंत्री से शिकायत की खबर को ठहराया गलत

 | 
bhrgav

चुनावी साल में एमपी बीजेपी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वरिष्ठ नेताओं के संगठन को लेकर लगातार उठाए जा रहे सवालों के बाद नई मुश्किल तब आ खड़ी हुई जब एक दैनिक समाचार पत्र में सागर जिले के मंत्रियों के बीच आपस में अनबन की खबरें चली।

समाचार पत्र के मुताबिक पार्टी बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत, स्थानीय विधायक शैलेंद्र जैन और प्रदीप लारिया ने मुख्यमंत्री से मिलकर भूपेंद्र सिंह की शिकायत की है और उन पर मनमानी का आरोप लगाया है। यह भी कहा कि अगर भूपेंद्र सिंह पर लगाम नहीं लगाई गई तो सभी लोग अपना इस्तीफा दे देंगे। दरअसल बीजेपी में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है! अक्सर इस तरह की खबरें मीडिया के माध्यम से बीजेपी के अंदरूनी खानों से आती रहती है।  
 
अखबार में खबर छपते ही हड़कंप मच गया और लोग इसकी असलियत के लिए बीजेपी के नेताओं को टटोलने लगे। हालांकि सबसे पहले बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई ने इसे गलत खबर बताया। उधर उसके बाद कांग्रेस ने इस खबर पर चुटकी ली। कांग्रेस के मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा”बीजेपी का सागर में जहाज डूब रहा है। युद्ध की रणभेरी बज चुकी है, तलवारें खिंच गई हैं। भूपेंद्र सिंह के खिलाफ सभी लोग लामबंद हो गए हैं।” लेकिन इसके बाद मंत्री गोपाल भार्गव ने एक वीडियो जारी किया और उसमें साफ तौर पर इस तरह की किसी भी खबर का खंडन किया है। 


गोपाल भार्गव ने वीडियो में कहा “कल मैं मुख्यमंत्री से मिलने के लिए गया था और पार्टी और संगठन के संबंध में उनसे चर्चा की। लेकिन इस तरह की खबरें पूरी तरह निराधार है। मैं पार्टी का सबसे सीनियर लीडर हूं और पार्टी का संस्थापक सदस्य हूं। पार्टी हमारी मां की तरह है और हमने मां की तरह ही उसकी सेवा की है। इस समय पार्टी पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और आने वाले चुनावों में भी हम दो तिहाई से ज्यादा बहुमत से चुनाव जीतेंगे।” इसके पहले बीजेपी के जिलाध्यक्ष भी इस तरह की किसी भी बात के होने का खंडन कर चुके हैं। गोपाल भार्गव की सफाई के बाद में यह पता लगाना बेहद जरूरी है आखिरकार यह धुआं उठा कहां से। क्या यह भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कोई साजिश है और यदि है तो इसका सूत्रधार कौन है!