Karnataka election: कांग्रेस पर गरजे PM मोदी- जब-जब कांग्रेस ने गाली दी, जनता ने जवाब दिया

मलिकार्जुन खरगे के जहरीले सांप वाले बयान पर प्रधानमंत्री का पलटवार
 
 | 
SDA

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के जहरीले बयान पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमकर पलटवार किया। कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जब-जब मुझे गाली दी, जनता ने सजा दी।


कर्नाटक की चुनावी रैली से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस मुझे 91 बार गाली दे चुकी, इतना टाइम सुशासन में लगाते तो दयनीय स्थिति न होती। इन्होंने बाबा साहेब-वीर सावरकर को भी नहीं छोड़ा, इनकी गालियां मिट्टी में मिल जाएंगी।

यह चुनाव कर्नाटक को नंबर वन बनाने का है
आगे प्रधानमंत्री ने कहा कि कर्नाटक का यह चुनाव केवल 5 वर्ष के लिए सरकार बनाने मात्र का नहीं है, यह कर्नाटक को देश में नंबर वन राज्य बनाने का चुनाव है। ये विकसित भारत के लिए कर्नाटक की बड़ी भूमिका तय करने वाला चुनाव है और भारत विकसित तभी होगा जब कर्नाटक का कोना-कोना विकसित होगा।


पीएम ने कहा कांग्रेस को कभी गरीब की तकलीफ समझ ही नहीं आई, इन्होने कभी गरीबी देखी ही नहीं। कांग्रेस वो दल है जो विकास में भी राजनीति करती है, रोड़े अटकाती है। इन्होंने छत्तीसगढ़ और राजस्थान के किसानों से जो वादे किए वो अभी तक धरती पर उतरे नहीं हैं।