गिरफ्तार हुए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया,8 घंटे तक चली पूछताछ, फिर हुई गिरफ्तारी

आबकारी नीति को लेकर सिसोदिया पर लगे हैं गंभीर आरोप, सिसोदिया ने जाँच में सहयोग करने की बात कही है
 | 
Manish

Manish Sisodia Arrested By CBI : सीबीआई ने रविवार (26 फरवरी) को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने सिसोदिया से करीब 8 घंटे पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार किया है. इससे पहले सीबीआई की ओर से पूछताछ के लिये बुलाए जाने पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि वह जांच एजेंसी के साथ पूरी तरह से सहयोग करेंगे. आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस गिरफ्तारी को लेकर बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा और इसे साजिश करार दिया है.              

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

बताया जा रहा है कि पुलिस को इस बात की अंदरूनी जानकारी दे दी गई थी कि मनीष सिसोदिया को अब गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसलिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. सीबीआई ऑफिस के बार पुलिस ने बैरिकैडिंग लगाई हुई है और अगली सुबह 6 बजे तक सुरक्षाकर्मी यहां पर सुरक्षा देते रहेंगे.

Sisodiya

पूछताछ के लिए 19 फरवरी को भी बुलाया गया था

सिसोदिया को सीबीआई ने 19 फरवरी को ही पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उस दौरान उन्होंने यह कहकर टाल दिया था कि फिलहाल वह दिल्ली का बजट तैयार करने में व्यस्त हैं, इसलिए पूछताछ में शामिल नहीं हो पाएंगे. सीबीआई ने उन्हें छूट भी दी थी क्योंकि वह दिल्ली के वित्त मंत्री थे। लेकिन अब एक बार फिर सिसोदिया को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.

जांच में पूरा सहयोग करेंगे बोले सिसोदिया 

आज मनीष सिसोदिया ने सीबीआई के सामने पेश होने से पहले ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. सिसोदिया ने कहा कि अगर उन्हें कुछ महीने जेल में रहना पड़े तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी. भगत सिंह के भक्त हैं, देश के लिए भगत सिंह को फाँसी हुई थी. ऐसे झूठे आरोपों के कारण जेल जाना छोटी बात है.