Vande Bharat Train: देहरादून और दिल्ली के बीच दौड़ी नई वंदे भारत ट्रेन, 1.45 घंटा कम लगेगा समय, लोगों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

उत्तराखण्ड का समूचा 347 रूट किलोमीटर हुआ शत-प्रतिशत विद्युतीकृत, पीएम मोदी ने राष्ट्र को किया समर्पित 

 | 
vande bharat

गुड मॉर्निंग, प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देहरादून-दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) वंदे भारत एक्सप्रेस की उदघाटन सेवा को हरी झण्डी दिखाकर शुभारंभ किया । इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में शत-प्रतिशत रेलपथों का विद्युतीकरण भी राष्ट्र को समर्पित किया । इस अवसर पर रेलवे के प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने देहरादून और दिल्ली के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस की उद्घाटन सेवा के लिए उत्तराखण्ड के प्रत्येक नागरिक को धन्यवाद दिया और कहा कि यह रेलगाड़ी राष्ट्रीय राजधानी को देवभूमि उत्तराखण्ड से जोड़ेगी। इन दोनों शहरों के बीच का यात्रा समय अब और कम हो जाएगा तथा इस रेलगाड़ी में उपलब्ध कराई जा रही सेवाएं एक सुखद यात्रा अनुभव उपलब्ध कराएंगी। वहीं इस अवसर पर बोलते हुए रेलमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में विकास कार्यों के लिए 5000 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है।

modi

स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से किया ट्रेन का स्वागत
उत्तराखण्ड अब बहुत तेजी से विकास के पथ पर आगे बढ़ेगा। देहरादून रेलवे स्टेशन से रवाना हुई इस रेलगाड़ी का स्थानीय लोगों ने बड़े उत्साह से स्वागत किया । मार्ग में, लोगों ने इस रेलगाड़ी पर पुष्प-वर्षा कर तालियों के साथ गुजरती हुई रेलगाड़ी को देख हाथ हिलाकर अभिनंदन किया । मार्ग में इस रेलगाड़ी का डोईवाला, हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, खतौली, मेरठ सिटी और मोदीनगर स्टेशनों पर क्षेत्र के प्रतिनिधियों ने स्वागत किया।    

vande
  दिल्ली (आनंद विहार टर्मिनल) रेलवे स्टेशन पहुंचने पर रेलगाड़ी का गर्मजोशी से स्वागत किया गया । इस अवसर पर सांसद (लोकसभा) राजेंद्र अग्रवाल और विधायक ओमप्रकाश शर्मा उपस्थित थे । स्वागतकर्ता दल में उत्तराखण्ड राज्य के अनेक प्रख्यात नागरिक भी मौजूद थे । उन्होंने इस क्षेत्र में नई वंदे भारत रेलसेवा का बड़े उत्साह से स्वागत किया । नए युग की रेल सेवा वंदे भारत एक्सप्रेस प्रधानमंत्री के प्रगतिशील और आत्मनिर्भर भारत के विजन का प्रतीक है । वंदे भारत एक्सप्रेस एक सेल्फ-प्रोपेल्ड सेमी हाईस्पीड रेलगाड़ी है । इसमें शानदार डिजाइन, आंतरिक सज्जा और गति वाली इस रेलगाड़ी में रेल यात्रियों को सुखद एवं आरामदायक यात्रा अनुभव प्रदान करने की क्षमता है।     
 
इन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है ट्रेन
 यह रेलगाड़ी सीसीटीवी, 360 डिग्री तक घूमने वाली सीटों, कवच (टक्कररोधी प्रणाली), बायोवैक्यूम शौचालय, दिव्यांग अनुकूल शौचालय, सीट हैंडलों पर ब्रेल लिपि में लिखे नम्बर और प्रत्येक कोच में यात्री सूचना और मनोरंजन प्रणाली से सुसज्जित है । यह रेलगाड़ी यात्रियों को एक अतिरिक्त यात्रा विकल्प उपलब्ध कराएगी । यह रेलसेवा देहरादून और आनंद विहार टर्मिनल के बीच लगने वाले औसत यात्रा समय को दोनों दिशाओं में लगभग 1 घण्टा 45 मिनट तक कम करेगी । 
 
29 मई से रहेगी नियमित 
 22457/22458 देहरादून-दिल्ली(आनंद विहार टर्मिनल)-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी 29 मई, 2023 से अपनी नियमित सेवा प्रारंभ करेगी । यह बुधवार को छोड़कर सप्ताह के शेष छ: दिन यात्रा सेवा प्रदान करेगी। 22458 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल वंदे भारत एक्सप्रेस देहरादून से सुबह 7.00 बजे प्रस्थान करके उसी दिन पूर्वाह्न 11.45 बजे आनंद विहार टर्मिनल

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद 
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत)  गुरमीत सिंह, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, रेल संचार और इलैक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव, रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, केबिनेट मंत्री/उत्तराखण्ड गणेश जोशी, देहरादून के मेयर सुनील उनियाल गामा, सांसद (लोकसभा) श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, सांसद (राज्यसभा) नरेश बंसल, विधायक/देहरादून विनोद चमोली, उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, मुरादाबाद मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक अजय नंदन तथा अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे ।