Khatu Shyam Ji: विश्व प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खाटूश्याम जी तक अब होगी सीधी रेल कनेक्टिविटी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव की साकार हुई परिकल्पना, विरासत और विकास की संकल्पना से श्रद्धालुओं को मिलेगा सुगम रेल परिवहन 

 | 
Khatu Shyam Ji

Khatu Shyam Ji: विश्व प्रसिद्ध आस्था के केंद्र खाटूश्याम जी तक अब सीधी रेल कनेक्टिविटी होगी। भारतीय रेलवे द्वारा राजस्थान के रींगस के समीप स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आस्था के केंद्र खाटूश्याम जी ( Khatu Shyam Ji ) को सीधे रेलवे नेटवर्क से जोड़ने के लिए  FLS  करने की मंजूरी प्रदान की गई है।

खाटूश्याम जी ( Khatu Shyam Ji ) के दर्शन हेतु प्रतिवर्ष लाखों की संख्या में श्रद्धालु विभिन्न माध्यमों जैसे रेल, रोड तथा पैदल मार्ग से दर्शन के लिए आते हैं। प्रतिदिन क़रीब 30,000 श्रद्धालु आम दिन दर्शनार्थ आते हैं । Friday, Saturday & Sunday को 4 से 5 लाख श्रद्धालु आते हैं । एकादसी के समय 10 लाख श्रद्धालु, मार्च मेला जो 15 दिन का होता है में 30 लाख से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं। यह मंदिर सबसे ज्यादा श्रद्धालु आने वाले भारतीय मंदिरों में एक है। 

ज्ञात हो कि रेल से आने वाले श्रद्धालु रींगस तक रेल से आते हैं। उसके पश्चात वह विभिन्न साधनों से खाटू तक पहुंचते हैं। रींगस से खाटू तक का सफर सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए रेलवे ( Indian Railway ) ने सांस्कृतिक धरोहर व धार्मिक आस्था के केंद्रों को जोड़ने की योजना के तहत रींगस से खाटूश्यामजी ( Khatu Shyam Ji ) तक नई रेल लाइन के सर्वे को मंजूरी प्रदान की है।

सर्वे का काम शीघ्र ही पूरा करके इस नई रेल लाइन के काम को स्वीकृति प्रदान कर कार्य प्रारंभ किया जाएगा जिससे श्रद्धालुओं को जल्द से जल्द खाटूश्यामजी ( Khatu Shyam Ji ) तक रेल सुविधा प्राप्त हो सके। भारतीय रेलवे द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Modi )के मिशन विरासत और विकास के तहत और रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ( Ashwini Vaishnaw ) के कुशल मार्गदर्शन में धार्मिक स्थलों तक रेल कनेक्टिविटी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।