लंदन में बनेगा ब्रिटेन का पहला जगन्नाथ मंदिर, तैयारियां शुरू

भरतीय मूल के उद्यमी विश्वनाथ पटनायक देंगे 250 करोड़ का सहयोग
 
 | 
sa

लंदन में भगवान जगन्नाथ के मंदिर के निर्माण की तैयारी चल रही है। यह ब्रिटेन में पहला जगन्नाथ मंदिर होगा। इसकी योजना बनाने वाले ब्रिटिश धर्मार्थ संगठन श्री जगन्नाथ सोसाइटी (एसजेएस) ने उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के आखिर तक पूरा हो जाएगा। ओडिशा मूल के उद्यमी विश्वनाथ पटनायक मंदिर के लिए 2.5 करोड़ पाउंड (करीब 250 करोड़ रुपए) का सहयोग देंगे। पहली बार किसी भारतीय ने विदेशी धरती पर मंदिर निर्माण के लिए इतनी बड़ी राशि दान करने की घोषणा की है।

श्री जगन्नाथ सोसायटी इंग्लैंड में चैरिटी कमीशन में पंजीकृत है। हाल ही हुए जगन्नाथ सम्मेलन में मंदिर की रूपरेखा पेश की। मंदिर के लिए जमीन खरीदने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। मंदिर को श्री जगन्नाथ मंदिर लंदन के नाम से जाना जाएगा। यह यूरोप का पहला जगन्नाथ मंदिर होगा।

यूरोप में बनेगा जगन्नाथ संस्कृति का केंद्र
ब्रिटेन की धार्मिक संस्थाओं से जुड़े लोगों का कहना है कि लंदन का जगन्नाथ मंदिर यूरोप में जगन्नाथ संस्कृति का केंद्र बनेगा। यह दुनियाभर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को आकर्षित करने वाले प्रमुख तीर्थस्थल के रूप में विकसित होगा। श्री जगन्नाथ मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष गजपति महाराज का कहना है कि भगवान जगन्नाथ की पूजा हिंदू अनुयायियों के अलावा अन्य धर्मों के लोग भी करते हैं।

पिछले साल हुई थीं मूर्तियां प्रतिष्ठित
नवंबर 2021 में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की प्रतिमाओं को भगवान विष्णु के दिव्य अस्त्र सुदर्शन चक्र के साथ लंदन में प्रतिष्ठित किया गया था। तीनों मूर्तियां फिलहाल पुराने साउथहॉल के राम मंदिर में रखी गई हैं। मंदिर बन जाने पर इन्हें पुनः प्रतिष्ठित किया जाएगा।01:26 PM