Army Soldiers will become Officers: सेना के जवान भी अब बन सकेंगे अफसर, रक्षा मंत्रालय का बड़ा कदम

10,000 रिक्त पदों को सैनिक फोर्स से ही भरने की सरकार कर रही तैयारी

 | 
solger

भारतीय सेना में अफसरों के लगभग 10 हजार रिक्त पदों को सैन्य फोर्स से ही भरने की तैयारी पर सरकार काम कर रही है। इसके तहत सेना में न्यूनतम दस साल की सेवा कर चुके जवानों और जेसीओ (जूनियर कमीशंड ऑफिसर) को अफसर बनने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए उन्हें एसएसबी (सर्विस सलेक्शन बोर्ड) की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण से गुजरना होगा।


 सूत्रों का कहना है कि इस समय सेना में 7,779, नौसेना में1,446 और वायुसेना में 572 अफसरों के पद रिक्त हैं। इतनी बड़ी संख्या में काफी समय से रिक्तियां हैं। इन रिक्तियों को सेना में सेवा दे चुके जवानों और जेसीओ के जरिए भरने की तैयारी चल रही है। सेना से जुड़े एक अधिकारी का कहना है कि यह व्यवस्था लागू होने के बाद जो जवान अफसर बनने के लिए आवेदन करेंगे उन्हें स्क्रीनिंग के बाद मेडिकल परीक्षण पास करना होगा। इसके बाद पात्र जवानों को कमीशन प्रदान किया जाएगा।


वित्त मंत्रालय को मंजूरी के लिए भेजा प्रस्ताव 
रक्षा मंत्रालय इसके लिए परमानेंट कमीशन (विशेष लिस्ट) योजना को संशोधित कर रहा है। इस भर्ती प्रक्रिया का प्रारूप तैयार कर उसे वित्त मंत्रालय के मंजूरी के लिए भेजा गया है। रक्षा मंत्रालय से जुड़ी संसदीय समिति ने इसकी सिफारिश की थी, जिसके तहत यह व्यवस्था लागू की जाएगी।