Whattsapp Chat: अब आपके अलावा कोई नहीं पढ़ पाएगा आपकी सीक्रेट चैट, नए Lock Chat फीचर के बारे में जानिए फटाफट

बार-बार फोन मांगने वाले परिचितों से परेशान लोगों के लिए अच्छी खबर
 | 
Katni News: कटनी शहर में सिटी बस शुरू, कहां से कहां तक चलेगी; कहां- कहां रुकेगी, फटाफट जानिए

बार-बार फोन मांगने वालों से परेशान हैं और आपको डर है कि कोई आपकी प्राइवेट वॉट्सऐप चैट न देख ले, तो अब टेंशन मत लीजिए। आपके लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल, वॉट्सऐप लॉक चैट (Lock Chat) नाम के एक नए फीचर पर काम कर रहा है। फिलहाल इस फीचर की टेस्टिंग एंड्रॉयड बीटा वर्जन पर की जा रही है। इसका मतलब है कि फिलहाल वॉट्सऐप ने इसे सभी के लिए रोल आउट नहीं किया है। नए फीचर से यूजर्स को चैट कॉन्टैक्ट या ग्रुप इंफो के भीतर अपनी प्राइवेट चैट को लॉक करने की अनुमति मिलने की उम्मीद है। इसका मतलब यह है कि यूजर्स का पूरा कंट्रोल हो सकता है कि कौन उनकी प्राइवेट चैट तक पहुंच सकता है, जिससे उनकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी बढ़ जाती है।

ऐसे काम करेगा वॉट्सऐप लॉक चैट फीचर

वॉट्सऐप के नए फीचर ट्रैक करने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि, जब कोई चैट लॉक होती है तो सिर्फ यूजर ही अपने फिंगरप्रिंट या पासकोड का इस्तेमाल कर उस तक पहुंच सकता है, जिससे किसी और के लिए चैट को खोलना लगभग नामुमकिन हो जाता है। यदि कोई आवश्यक ऑथेंटिकेशन प्रदान किए बिना यूजर के फोन तक पहुंचने की कोशिश करता है, तो उसे एक्सेस करने से पहले चैट को क्लियर करने के लिए कहा जाएगा।

लॉक चैट के फोटो-वीडियो भी रहेंगे सेफ

लॉक चैट फीचर यह भी सुनिश्चित करता है कि लॉक चैट में भेजे गए फोटो और वीडियो डिवाइस की गैलरी में अपने आप सेव नहीं होते हैं। सिक्योरिटी की यह एडिशनल लेयर, संवेदनशील मीडिया को इच्छित प्राप्तकर्ता के अलावा किसी और के द्वारा देखे जाने से रोक सकती है, जिससे यूजर्स को टेंशन फ्री रहने में मदद मिलती है।

लॉक चैट फीचर फिलहाल डेवलपमेंट फेज़ में है और रिलीज की तारीख की घोषणा अभी बाकी है। हालांकि, यह फीचर वॉट्सऐप पर प्राइवेसी में सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यूजर्स को उनकी बातचीत और मीडिया पर अधिक कंट्रोल प्रदान करती है।

लॉक चैट फीचर के अलावा, वॉट्सऐप एंड्रॉइड बीटा पर कुछ बीटा टेस्टर के लिए एक नए टेक्स्ट एडिटर एक्सपीरियंस का भी टेस्टिंग कर रही है। इस नए टेक्स्ट एडिटर का उद्देश्य टाइपिंग एक्सपीरियंस को बढ़ाना और यूजर्स को अतिरिक्त फॉर्मेटिंग ऑप्शन प्रदान करना है।

यह ध्यान देने योग्य है कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी हाल के वर्षों में वॉट्सऐप के लिए चिंता का विषय रहा है, विशेष रूप से नई प्राइवेसी पॉलिसी के आने केन के बाद। कंपनी इन चिंताओं को दूर करने और यूजर्स को आश्वस्त करने के लिए काम कर रही है कि उनका डेटा सुरक्षित है।

लॉक चैट फीचर उन कई उपायों में से एक है जो वॉट्सऐप यूजर प्राइवेसी की रक्षा के लिए लागू कर रहा है। वॉट्सऐप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यह भी सुनिश्चित करता है कि केवल सेंडर और रिसीवर ही मैसेजों को पढ़ सकते हैं, जिससे किसी और के लिए बातचीत को इंटरसेप्ट या एक्सेस करना मुश्किल हो जाता है।

वॉट्सऐप का लॉक चैट फीचर उन यूजर्स को काफी पसंद आएगा, जो प्राइवेसी और सिक्योरिटी को प्राथमिकता देते हैं। प्राइवेट चैट और मीडिया पर अधिक कंट्रोल प्रदान करके, वॉट्सऐप यूजर के विश्वास और प्लेटफॉर्म में विश्वास को बेहतर बनाने के लिए कदम उठा रहा है।