दुनिया की सबसे छोटी महिला ने किए माँ शारदा के दर्शन, महिला को देख लोग हैरान

मैहर में आकर्षण का केंद्र बनी दुनिया की सबसे छोटी महिला, कैमरे में कैद करने लगे लोग
 | 
Smallest women

दुनिया की सबसे छोटी महिला सोमवार को मैहर में लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गई। कौतूहल भरी निगाहों से उन्हें देखने लोगों की भीड़ लगी रही।विश्व की सबसे छोटी महिला होने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर चुकीं ज्योति आम्गे सोमवार को अचानक मैहर पहुंचीं। उन्होंने त्रिकूट पर्वत पर विराजीं माता शारदा की चौखट पर हाजिरी लगाई और दर्शन- पूजन कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्हें देखने वालों की भीड़ लग गई। मैहर में ज्योति की मौजूदगी को लोग अपने अपने मोबाइल कैमरे में कैद करने की कोशिशों में लग गए। पेशे से मॉडल और एक्ट्रेस ज्योति ने भी लोगों को निराश न करते हुए तस्वीरें क्लिक करवाई।     

पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दिया था आमंत्रण 

बताया जाता है कि ज्योति बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के आमंत्रण पर बागेश्वर धाम गई थीं। उन्होंने वहां 121 कन्याओं के सामूहिक विवाह सम्मेलन में हिस्सा लिया। बागेश्वर धाम से वापस नागपुर लौटते वक्त वे माता शारदा के दर्शन करने मैहर पहुंचीं।

Smallest women

बता दें कि 29 वर्षीया ज्योति का कद सिर्फ 2 फुट 6 इंच यानी 63 सेंटीमीटर है। उनका नाम दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला के रूप में लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज है। नागपुर की रहने वाली ज्योति को उनके 18 वें जन्मदिन पर 16 दिसंबर 2011 को यह खिताब प्रदान किया गया था। उन्होंने बिग बॉस सीजन 6 और अमेरिका में बने हॉरर स्टोरी फ्रेक शो में काम किया है।