Brain Chip: अब इंसानों के दिमाग में चिप लगाएंगे एलन मस्क, आप जो सोचेंगे कंप्यूटर पर आ जाएगा

ब्रेन चिप प्रत्यारोपण के ट्रायल के लिए न्यूरालिंक को मिली एफडीए की मंजूरी

 | 
elan mask

एलन मस्क की स्टार्टअप कंपनी न्यूरालिंक लोगों के कंप्यूटर के दिमाग में ऐसी चिप के प्रत्यारोपण की तैयारी कर रही है, जो दिमाग को सीधे कंप्यूटर के साथ इंटरफेस कर देगी। ऐसे लोग जो सोचेंगे, उसे कंप्यूटर पर पढ़ा जा सकेगा। ब्रेन चिप प्रत्यारोपण के हयूमन ट्रायल के लिए न्यूरालिक को अमरीकी नियामक फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एफडीए) से मंजूरी मिल गई है


न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के भुताबिक सिक्के के आकार की चिप को इंसान के सिर पर सेट किया जाएगा। दिमाग में छेद कर चिप से जुड़े इलेक्ट्रोड तार अंदर पहुंचाए जाएंगे। तार दिमाग के उस ये सेंटर से जुड़े रहेंगे, जो मूवमेंट को कंट्रोल में दोषी करता है। इन तारों को माइकोन- स्केल आड्स कहा जा रहा है। इनसे दिमाग की हलचल के सिग्नल चिप को मिलेंगे और चिप के जरिए कंप्यूटर तक पहुंचेंगे।

न्यूरालिक का यह प्रयोग सफल हो जाता है तो इंसान और कंप्यूटर के संबंधों में क्रांति हो सकती है कंपनी ने बताया कि फिलहाल क्लिनिकल ट्रायल के लिए भर्ती शुरू नहीं हुई है मस्त ने कुछ माह पहले भी कहा था कि न्यूरालिंक का मकसद दिमाग को कंप्यूटर से संवाद करने में सक्षम बनाना है। न्यूालिक का कहना है कि दिमाग में जिसके प्रारोपण से बीमार व्यक्ति भी बिना बोले सिर्फ सबने से अपने बाद कह सकेगा।

यह भी चिप प्रत्यारोपण का लक्ष्य
न्यूरानिक का लक्ष्य दिमाग के साथ शरीर के अन्य हिस्सों में भी चिप का कि लोगों में दृष्टि दोष और लकवे की बीमारी दूर की जा सके। मस्क ने 2021 में एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बंदर को वीडिये गेम खेलते दिखाया गया था सुरालिक ने दावा किया था कि बंदर के दिमाग में डाली गई